जोधपुर में वायुसेना का लड़ाकू विमान क्रैश
राजस्थान में जोधपुर जिले के बालेसर थाना क्षेत्र में बस्तवा गांव के खेत में अाज सुबह वायुसेना का एक लड़ाकू विमान गिर गया लेकिन कोई हताहत होने की सूचना नहीं है;
By : एजेंसी
Update: 2017-07-06 13:36 GMT
जोधपुर। राजस्थान में जोधपुर जिले के बालेसर थाना क्षेत्र में बस्तवा गांव के खेत में अाज सुबह वायुसेना का एक लड़ाकू विमान गिर गया लेकिन कोई हताहत होने की सूचना नहीं है। पुलिस सूत्रों ने बताया कि ग्रामीणों ने फोन पर इस हादसे की सूचना दी तो पुलिस मौके पहुंची।
सूत्रों ने बताया कि वायुसेना का लड़ाकू विमान है तथा यह खेत में गिर गया और विमान के मलबे में आग लग गई। सूत्रों के अनुसार विमान के पायलट सुरक्षित बच गए है तथा विमान खेत में गिरने से अन्य कोई जन धन की हानि नहीं हुर्ह।
सूचना के बाद वायुसेना के अधिकारी भी घटनास्थल के लिए रवाना हो गए है। विमान ने कहां से उडान भरी थी और कहां जा रहा था इसकी जानकारी नहीं मिली है। घटना के विस्तृत विवरण की प्रतीक्षा है।