वायु सेना ने ब्रह्मोस मिसाइल के 2 सफल परीक्षण किए

वायु सेना ने सतह से सतह पर मार करने वाली ब्रह्मोस मिसाइल के सोमवार और मंगलवार को अंडमान निकोबार द्वीप समूह में सफल परीक्षण किए;

Update: 2019-10-24 01:55 GMT

नई दिल्ली। वायु सेना ने सतह से सतह पर मार करने वाली ब्रह्मोस मिसाइल के सोमवार और मंगलवार को अंडमान निकोबार द्वीप समूह में सफल परीक्षण किए।

वायु सेना की ब्रह्मोस यूनिट ने प्रशिक्षण मिशन के तहत ये परीक्षण तराक द्वीप पर किये जो पूरी तरह सफल रहे। मिसाइल ने दोनों बार 300 किलोमीटर दूर स्थित लक्ष्य पर अचूक निशाना लगाया।

इससे पहले वायु सेना ने ब्रह्मोस मिसाइल का पोखरण में भी परीक्षण किया था। वह लड़ाकू विमान सुखोई से भी ब्रह्मोस का हवा में सफल परीक्षण कर चुकी है।

Full View

Tags:    

Similar News