वायु रक्षा कॉलेज ने कंट्रोलर्स कोर्स के समापन पर दीक्षांत समारोह का आयोजन किया
मध्य वायु कमान के वरिष्ठ वायु स्टाफ अफसर एयर मार्शल बुटोला ने मेमौरा के वायु सेना स्टेशन पर रक्षा कॉलेज में 17 डीकेएस को 47 वें सीनियर सेक्टर कंट्रोलर्स कोर्स के समापन पर दीक्षांत समारोह का आयोजन किया;
By : एजेंसी
Update: 2017-08-18 17:29 GMT
लखनऊ। मध्य वायु कमान के वरिष्ठ वायु स्टाफ अफसर एयर मार्शल ए एस बुटोला ने आज यहां मेमौरा स्थित वायु सेना स्टेशन पर रक्षा कॉलेज में 17 डीकेएस को 47 वें सीनियर सेक्टर कंट्रोलर्स कोर्स के समापन पर दीक्षांत समारोह का आयोजन किया गया।
दीक्षांत समारोह में एयर मार्शल ए एस बुटोला वीएम वीएसएम ने प्रशिक्षुओं को प्रमाण पत्र प्रदान किया और भविष्य में वायु सेना की सक्रियात्मक क्षमता को बढ़ाने के प्रयासों पर बल दिया।
समारोह में वायु रक्षा कॉलेज के कमान अधिकारी ग्रुप कैप्टन जे पूषा ने कोर्स के विभिन्न पहलुओं पर विस्तार से प्रकाश डाला।
उन्होंने बताया कि गत 24 जुलाई 2017 को शुरू हुए इस कोर्स में बारह भारतीय वायु सेना के वरिष्ठ अधिकारी शामिल थे।