एयर एशिया का ‘वेलेंटाइन डे’ ऑफर, किराया 1,014 रुपये से
निजी विमान सेवा कंपनी एयर एशिया इंडिया ने ‘वेलेंटाइन डे’ ऑफर की पेशकश की है जिसमें किराया 1,014 रुपये से शुरू;
By : एजेंसी
Update: 2020-02-10 17:39 GMT
नयी दिल्ली । निजी विमान सेवा कंपनी एयर एशिया इंडिया ने ‘वेलेंटाइन डे’ ऑफर की पेशकश की है जिसमें किराया 1,014 रुपये से शुरू है।
कंपनी ने सोमवार को बताया कि इसके घरेलू मार्गों पर 30 सितंबर तक के टिकट बुक कराये जा सकते हैं। बुकिंग 10 फरवरी से 14 फरवरी तक होगी। ऑफर के तहत 14,000 सीटें रखी गयी हैं। शर्त यह है कि यात्रा की तारीख से कम से कम 14 दिन पहले बुकिंग करानी होगी।