बिना शुल्क टिकट रद्द करा सकते हैं एयर एशिया के यात्री
दिल्ली में छह दिन के लॉकडाउन के मद्देनजर किफायती विमान सेवा कंपनी एयर एशिया इंडिया ने यात्रियों को बिना शुल्क टिकट रद्द कराने या यात्रा की तारीख बदलने का विकल्प दिया है;
By : एजेंसी
Update: 2021-04-21 08:11 GMT
नई दिल्ली। दिल्ली में छह दिन के लॉकडाउन के मद्देनजर किफायती विमान सेवा कंपनी एयर एशिया इंडिया ने यात्रियों को बिना शुल्क टिकट रद्द कराने या यात्रा की तारीख बदलने का विकल्प दिया है।
एयरलाइन ने आज बताया कि 19 से 26 अप्रैल के बीच दिल्ली से आने-जाने वाली उड़ानों में जिन यात्रियों ने टिकट बुक कराई है, वे बिना किसी शुल्क के टिकट रद्द करा सकते हैं या इसकी तारीख बदल सकते हैं। उसने बताया कि दिल्ली में छह दिन के कर्फ्यू को देखते हुये यात्रियों को यह विकल्प दिया गया है। हवाई यात्रा के लिए आने-जाने वाले कर्फ्यू से छूट दी गई है, लेकिन इसके बाद भी लोगों को दिक्कत पेश आ सकती है।