एआईएफएफ ने आई लीग के नए क्लबों के लिए बोली आमंत्रित की

अखिल भारतीय फुटबाल महासंघ (एआईएफएफ) ने नए क्लबों के लिए निविदाएं आमंत्रित की है, जो 2020 के बाद आई-लीग से जुड़ेंगे;

Update: 2020-06-05 16:15 GMT

नई दिल्ली । अखिल भारतीय फुटबाल महासंघ (एआईएफएफ) ने नए क्लबों के लिए निविदाएं आमंत्रित की है, जो 2020 के बाद आई-लीग से जुड़ेंगे। एआईएफएफ ने एक बयान में कहा कि बोलियां नई दिल्ली, रांची, जयपुर, जोधपुर, भोपाल, लखनऊ और अहमदाबाद जैसे शहरों से आमंत्रित की गई है।

आमंत्रित निविदाओं के अनुसार, जो भी बोली हासिल करेगा, उसे 2020 के बाद से नए फुटबाल क्लब को चलाने का अधिकार दिया जाएगा। बोली हासिल करने वाले क्लब के पास एएफसी क्लब जैसी प्रतियोगिताओं में भी भाग लेने का मौका होगा।

निविदा के निमंत्रण को राष्ट्रीय राजधानी में फुटबाल हाउस से 10 से 20 जून के बीच चार लाख रुपये के भुगतान पर प्राप्त किया जा सकता है।

Full View
 

Tags:    

Similar News