अहमदाबाद : दो रेलयात्रियों के पास से 23 किलो से अधिक चरस बरामद
गुजरात में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की टीम ने आज अहमदाबाद के साबरमती रेलवे स्टेशन पर एक ट्रेन से उतरे दो यात्रियों के पास से लाखों रूपये कीमत की 23 किलोग्राम से अधिक चरस बरामद;
By : एजेंसी
Update: 2019-07-27 17:27 GMT
अहमदाबाद। गुजरात में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की टीम ने आज अहमदाबाद के साबरमती रेलवे स्टेशन पर एक ट्रेन से उतरे दो यात्रियों के पास से लाखों रूपये कीमत की 23 किलोग्राम से अधिक चरस बरामद की। ब्यूरो के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि गुप्त जानकारी के आधार पर 12916 दिल्ली-अहमदाबाद आश्रम एक्सप्रेस से आये मोहम्मद रिजवान और जीशान को सुबह स्टेशन पर उतरते ही पकड़ लिया गया। उनके सामान में 12 पैकेट में छुपा कर रखा गया 23 किलो 859 ग्राम कश्मीरी चरस बरामद किया गया जिसकी कीमत 28 लाख 63 हजार रूपये से अधिक बतायी गयी है।