अहमदाबाद : ट्रक से लाखों की अवैध शराब जब्त, तीन गिरफ्तार
गुजरात में अहमदाबाद जिले के बगोदरा क्षेत्र में एलसीबी की टीम ने एक ट्रक से लाखों रुपये की अवैध शराब बरामद;
By : एजेंसी
Update: 2019-06-18 17:40 GMT
अहमदाबाद। गुजरात में अहमदाबाद जिले के बगोदरा क्षेत्र में एलसीबी की टीम ने एक ट्रक से लाखों रुपये की अवैध शराब बरामद करके तीन आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया।
पुलिस ने आज बताया कि खुफिया जानकारी के आधार पर बावणा-बगोदरा राजमार्ग पर तारापुर तीन रास्ता के पास से सोमवार को वाहनों की जाँच के दौरान एक ट्रक से मैदा की बोरियों की आड में छुपा कर रखी 261 पेटी में 3132 अवैध शराब की बोतलें जब्त कर ली गयीं।
जब्त शराब की कीमत 13 लाख 66 हजार 800 रुपये आंकी जा रही है। इस सिलसिले में पंजाब निवासी गुरूप्रीतसिंह एच. मजली (37), नथ्थुराम पी. कुम्हार (36) और हरियाणा निवासी मोनु उर्फ गोगी एस. जाट (32) को तथा ट्रक के साथ एक कार को भी पकडा है।
पुलिस ने मामला दर्ज करके आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी है।