अहमदाबाद: सरकारी बस से एक व्यक्ति की मौत
गुजरात में अहमदाबाद शहर के राणीप क्षेत्र में आज सरकारी बस से एक व्यक्ति की मौत हो गयी।;
By : एजेंसी
Update: 2018-04-10 16:30 GMT
अहमदाबाद। गुजरात में अहमदाबाद शहर के राणीप क्षेत्र में आज सरकारी बस से एक व्यक्ति की मौत हो गयी।
पुलिस ने बताया कि चिमनभाई पुल से आरटीओ सर्कल के निकट सुबह कार और मोटरसाकिल में टक्कर हो गयी जिससे बेकाबू होकर मोटरसाइकिल सवार व्यक्ति अहमदाबाद-महेसाणा रूट की मिनी बस के नीचे आ गया। उसकी मौके पर मौत हो गयी। मृतक की पहचान अभी नहीं हो पायी है।