अहमद पटेल ने दिग्विजय सिंह की पैदल नर्मदा परिक्रमा को बड़ी उपलब्धि बताया
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अहमद पटेल ने मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्य मंत्री दिग्विजय सिंह द्वारा की गयी 3300 किलोमीटर लंबी पैदल नर्मदा परिक्रमा को एक उपलब्धि बताते हुए उनकी सराहना की है।;
By : एजेंसी
Update: 2018-04-08 15:27 GMT
नयी दिल्ली। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अहमद पटेल ने मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्य मंत्री दिग्विजय सिंह द्वारा की गयी 3300 किलोमीटर लंबी पैदल नर्मदा परिक्रमा को एक उपलब्धि बताते हुए उनकी सराहना की है।
इस यात्रा के पूरे होने की पूर्व संध्या पर पटेल ने एक टि्वट कर कहा है , “ दिग्विजय सिंह और उनके साथियों की 3300 किलोमीटर लंबी पैदल नर्मदा परिक्रमा कल पूरी होने वाली है ।
यह यात्रा साढे पांच महीने पहले शुरू हुई थी । यह बड़ी उपलब्धि है और मैं नर्मदा के संरक्षण के प्रति उनके समर्पण की सराहना करता हूं।”
सिंह की यह परिक्रमा कल बरमन घाट पर पूरी होगी और इस मौके पर द्वारका शारद पीठ शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती की मौजूदगी में पूरी होगी। उन्होंने परिक्रमा की शुरूआत इसी घाट से की थी।