अगस्ता वेस्टलैंड के आरोपी मिशेल का भारत को किया जाएगा प्रत्यर्पण

दुबई की एक अदालत ने 3700 करोड़ के अगस्ता वेस्टलैंड हेलीकाप्टर घोटाले में आरोपी ब्रिटिश नागरिक क्रिश्चियन मिशेल के भारत को प्रत्यर्पण के पक्ष में निर्णय सुनाया है;

Update: 2018-09-19 11:05 GMT

दुबई। दुबई की एक अदालत ने 3700 करोड़ के अगस्ता वेस्टलैंड हेलीकाप्टर घोटाले में आरोपी ब्रिटिश नागरिक क्रिश्चियन मिशेल के भारत को प्रत्यर्पण के पक्ष में निर्णय सुनाया है। 

मीडिया रिपोर्टों के अनुसार दुबई अदालत ने मंगलवार को भारत की अपील पर यह फैसला सुनाया। मिशेल का प्रत्यर्पण की अपील अगस्ता वेस्टलैंड मामले में केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) और प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की जांच पर आधारित थी। 

मिशेल पर अगस्ता वेस्टलैंड हेलीकाप्टर खरीद-फरोख्त मामले में दलाली करने और दूसरों को घूस देने का आरोप है। 

कुछ समय पहले मिशेल के वकील ने कहा था कि मिशेल गिरफ्तार न किये जाने के आश्वासन के बाद भारत आने को तैयार है। 
मिशेल का प्रत्यर्पण अगस्ता वेस्टलैंड हेलीकाप्टर खरीद घोटाले में भारत को मिलने वाली बड़ी कामयाबी है। 

Full View

Tags:    

Similar News