कृषि मंत्री ने प्रेस क्लब के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को दी बधाई

कृषि मंत्री बृजमोहन अग्रवाल से कल देर रात यहां उनके निवास पर प्रेस क्लब रायपुर के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों के प्रतिनिधि मंडल ने सौजन्य मुलाकात की....;

Update: 2017-05-25 12:47 GMT

रायपुर। कृषि मंत्री बृजमोहन अग्रवाल से कल देर रात यहां उनके निवास पर प्रेस क्लब रायपुर के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों के प्रतिनिधि मंडल ने सौजन्य मुलाकात की। नवनियुक्त अध्यक्ष केके शर्मा के नेतृत्व में यह प्रतिनिधि मंडल कृषि मंत्री से मिला।

श्री अग्रवाल ने सभी पदाधिकारियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि नये पदाधिकारी और सदस्य प्रेस क्लब के सदस्यों की बेहतरी के लिए काम करेंगे। उनके नेतृत्व में प्रेस क्लब और अधिक सक्षम होगा। उन्होंने प्रेस क्लब रायपुर को हरसंभव सहयोग करने का आश्वासन भी दिया।

प्रतिनिधि मंडल में प्रेस क्लब के नये महासचिव सुकांत राजपूत, उपाध्यक्ष सुखनंदन बंजारे, कोषाध्यक्ष मोहन तिवारी, संयुक्त सचिव प्रफुल्ल ठाकुर सहित सदस्य ओमप्रकाश चन्द्राकर, मोहित साहू, अनवर कुरैशी, मृगेन्द्र पाण्डेय, विकास यादव, मोहित सेंगर, विजय सिंह ठाकुर, पलाश तिवारी, अमित बाघ, संजय राजपूत और निखिल विश्वकर्मा शामिल थे। 

Tags:    

Similar News