किसानों में कृषि यंत्र वितरित

 शासन की मंशानुसार ब्लाक डभरा क्षेत्र के प्रगतिशील एवं ग्रामीण किसानों को कृषि यंत्र का वितरण 5 जनवरी को वरिष्ठ कृषि अधिकारी डभरा के कार्यालय में जनपद सदस्य व वरिष्ठ कांग्रेसी नेता राईस किंग खुंटे;

Update: 2018-01-07 12:57 GMT

डभरा। शासन की मंशानुसार ब्लाक डभरा क्षेत्र के प्रगतिशील एवं ग्रामीण किसानों को कृषि यंत्र का वितरण 5 जनवरी को वरिष्ठ कृषि अधिकारी डभरा के कार्यालय में जनपद सदस्य व वरिष्ठ कांग्रेसी नेता राईस किंग खुंटे एवं युवराज चन्द्रा अध्यक्ष भाजपा मण्डल डभरा के हाथों कृषि यंत्र का वितरण किया गया।

ब्लाक डभरा क्षेत्र के किसानों को कृषि विभाग कृषक दक्षता उन्नयन योजना अंतर्गत कृषि यंत्रों का नि:शुल्क वितरण कृषक समितियों को किया गया।  जिसमें तुलसी मानस समूह चन्द्रपुर जय जवान जय किसान समूह लटेसरा, कृषक मजदूर समूह बघनीपाली एवं देवरघटा व बांधापाली समूह के किसानों को कृषि यंत्रों का वितरण किया गया। वही प्रत्येक कृषक समूह को 41964 रू. का यंत्र नि:शुल्क दिया गया कृषि यंत्रो में भोरम देव सिडिल सायकल हैण्डविल कांटेदार हसिया, मार्कर, मक्का छिलक यंत्र, फर्टी लाइजर बं्राड कास्टर, बैटरी चलित स्पेयर व अन्य कृषि यंत्र दिया गया। 

वही वरिष्ठ कृषि अधिकारी डभरा केआर पटेल के द्वारा शासन से मिलने वाली सभी बीज कीटो का वितरण सभी आरईओ के माध्यम से ग्रामीण किसानों को रबि फसल के लिए दिया गया है। इस अवसर पर वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी केआर पटेल, सहायक कृषि विकास अधिकारी टीके पटेल, डीसी देवांगन, ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी लोकेश्वर जायसवाल, केसी पटेल, आरसी महेश्वरी, रामेश्वर बैरागी सहित ब्लाक क्षेत्र के सभी कृषि विस्तार अधिकारी व ग्रामीण किसान उपस्थित थे।

Full View

Tags:    

Similar News