मुरैना में लगा तीन दिवसीय कृषि मेला, मुख्यमंत्री ने किया शुभारंभ
मुरैना के आंबेडकर स्टेडियम में शुक्रवार से तीन दिनी कृषि मेले का प्रारम्भ हुआ। इस मेले का उद्घाटन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शुक्रवार की सुबह 11 बजे किया।;
By : देशबन्धु
Update: 2022-11-12 13:23 GMT
गजेन्द्र इंगले
मुरैना: मुरैना के आंबेडकर स्टेडियम में शुक्रवार से तीन दिनी कृषि मेले का प्रारम्भ हुआ। इस मेले का उद्घाटन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शुक्रवार की सुबह 11 बजे किया। साथ ही आंबेडकर स्टेडियम में कई निर्माण एवं विकास कार्यों का भूमिपूजन एवं लोकार्पण भी मुख्यमंत्री ने किया। इस कृषि मेले में भिण्ड, मुरैना, ग्वालियर एवं श्योपुर जिले के 33 हजार किसान शामिल हो रहे हैं।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि तीन दिवसीय कृषि प्रशिक्षण खेती और किसानों के लिये महायज्ञ है। इससे कृषि की आधुनिक तकनीक को किस तरह विकसित किया है एवं किसान इससे किस तरह से लाभ प्राप्त कर सकते हैं, यह बताने के लिये यह आयोजन है। उन्होंने कहा कि उन्नत खेती के लिये देश में जितनी भी तकनीक और मशीनें हैं। वह इस मेले में मौजूद हैं, इनका उपयोग कैसे किया जा सकता है। इसे समझाने वाली जानकारी के लिये कृषि विशेषज्ञ भी यहां मौजूद हैं। इसके लिये किसानों की कक्षायें लगाने का प्रबंध भी मेला में किया है। जिस किसान को उन्नत आधुनिक कृषि के लिये जो भी सीखना है, वे अलग-अलग कक्षाओं में जाकर प्रशिक्षण एवं जानकारियां प्राप्त कर सकते है।
केन्द्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि यह आयोजन खेती पर खर्च कम करने और किसानों की आय बढ़ाने और उन्नात तकनीकों की जानकारी देने के लिए किया जा रहा है। खेती के साथ-साथ किसान पशुपालन को अपनाए तो खेती के अलावा पशुपालन से आय अर्जित होगी वह किसानों के लिए लाभकारी सिद्ध होगी।
चंबल संभाग के मुरैना में आयोजित 3 दिवसीय किसान प्रशिक्षण सिर्फ सम्मेलन नहीं है, बल्कि किसानों की आय को दोगुना बढ़ाने का महायज्ञ है। इस महायज्ञ में चंबल-ग्वालियर संभाग से आए किसान आधुनिक टेक्नोलॉजी का उपयोग करके अपनी आय को बढ़ायें इस बात का प्रयास होगा। यह प्रशिक्षण मेला किसानों का भाग्य विधाता साबित होगा।