आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर कार दुर्घटना, चार लोगों की मौत
उत्तर प्रदेश में आगरा के फतेहाबाद क्षेत्र में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर आज हुई कार दुर्घटना में चार लोगों की मृत्यु हो गयी तथा दो महिलाओं समेत पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गये;
By : एजेंसी
Update: 2018-10-15 12:52 GMT
आगरा । उत्तर प्रदेश में आगरा के फतेहाबाद क्षेत्र में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर आज हुई कार दुर्घटना में चार लोगों की मृत्यु हो गयी तथा दो महिलाओं समेत पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गये।
पुलिस के अनुसार इटावा निवासी देवीलाल गुप्ता का परिवार दिल्ली से गोद भराई के एक कार्यक्रम मेें शामिल होने के लिये अपने गांव पछावा गांव जा रहा था।
इस बीच करीब सुबह पांच बजे फतेहाबाद क्षेत्र के लखनऊ एक्सप्रेस वे में किलोमीटर 35 पर एक तेज रफ्तार वाहन ने उनकी कार में टक्कर मार दी । इस हादसे में चार लोगों की मौके पर ही मृत्यु हो गयी तथा पांच लोग गंभीर रूप से घायल होे गये। घायलो को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
उन्होने बताया कि टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि उसमें फंसे लोगों को पुलिस ने खिड़कियां काटकर बाहर निकाला।