मालगाड़ी के सामने कूदकर वृद्ध ने की आत्महत्या
मध्यप्रदेश के मुलताई तहसील के ग्राम जौलखेड़ा के पास एक वृद्ध की मालगाड़ी के सामने कूदकर आत्महत्या कर ली है;
By : देशबन्धु ब्यूरो
Update: 2017-03-30 12:09 GMT
बैतूल। मध्यप्रदेश के मुलताई तहसील के ग्राम जौलखेड़ा के पास एक वृद्ध की मालगाड़ी के सामने कूदकर आत्महत्या कर ली है। राजकीय रेलवे पुलिस सूत्रों के अनुसार कल नागपुर की ओर जाने वाली एक मालगाड़ी के सामने जौलखेडा निवासी शंकर कोडले (75) ने कूदकर आत्महत्या कर ली।
शंकर ने ट्रेन के सामने कूदने के पहले लाठी, चश्मा तथा जूते निकालकर एक ओर रख दिया था। इसके बाद उसने आत्महत्या की। बताया जा रहा है कि वृद्ध कुछ समय से मानसिक रूप से परेशान था। रेलवे पुलिस और मुलताई पुलिस मामले की जांच कर रही है।