अगरतला: भांग तस्करी में तीन गिरफ्तार
त्रिपुरा की राजधानी अगरतला में रेलवे स्टेशन पर पुलिस ने नशीला पदार्थ भांग तस्करी में शामिल एक अंतर-राज्यीय गिरोह के तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। ;
By : एजेंसी
Update: 2018-03-16 13:24 GMT
अगरतला। त्रिपुरा की राजधानी अगरतला में रेलवे स्टेशन पर पुलिस ने नशीला पदार्थ भांग तस्करी में शामिल एक अंतर-राज्यीय गिरोह के तीन लोगों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस के अनुसार नशीले पदार्थ के साथ कल तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है जिनकी पहचान अविनाश कुमार(19), शिब कुमार(24) और आर्यन कुमार(22) के रूप में हुई है।
ये लोग नशीले पदार्थ के साथ यहां से बिहार जा रहे थे। अगरतला रेलवे स्टेशन पर पुलिस की तलाशी के दौरान इनके थैले से 30 किलो नशीला पदार्थ बरामद हुआ।
जीआरपी के एक अधिकारी किशोर दास ने कहा कि प्राथमिक जांच में पता चला है कि आरोपी नशीले पदार्थ बिहार ले जा रहे थे।