इंडोनेशिया में ज्वालामुखी माउंट मेरापी के फटने के बाद इलाकों से लोगों की निकासी जारी
इंडोनेशिया के सबसे सक्रिय ज्वालामुखी माउंट मेरापी से 3,500 मीटर ऊंचाई तक राख निकलने के बाद आसपास के इलाकों से लोगों की निकासी जारी है;
By : एजेंसी
Update: 2018-05-22 17:22 GMT
जकार्ता। इंडोनेशिया के सबसे सक्रिय ज्वालामुखी माउंट मेरापी से 3,500 मीटर ऊंचाई तक राख निकलने के बाद आसपास के इलाकों से लोगों की निकासी जारी है।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन एजेंसी के एक प्रवक्ता के हवाले से बताया कि ज्वालामुखी एजेंसी ने दूसरे उच्चतम स्तर की चेतावनी जारी की है।
एजेंसी के अनुसार, "ज्वालामुखी के मुख से तीन किलोमीटर के दायरे में शोध कारणों को छोड़कर चढ़ाई की अन्य सभी गतिविधियां प्रतिबंधित कर दी गई हैं।"
उन्होंने कहा, "लगभग 660 लोगों को सुरक्षित स्थानों पर ले जाया गया है। पिछली रात से इस क्षेत्र से सुरक्षित स्थानों की ओर रुख करने वालों की संख्या बढ़ रही है।"