तुर्की व सीरिया में भूकंप से तबाही के बाद मौसम की मार, 3000 लोगों की मौत

तुर्की व सीरिया में भूकंप से तबाही के बाद मौसम की मार, 3000 लोगों की मौत;

Update: 2023-02-07 06:05 GMT

अंकारा। मध्य पूर्व के चार देश तुर्किये (पुराना नाम तुर्की), सीरिया, लेबनान और इजराइल सोमवार सुबह भूकंप से हिल गए। सबसे ज्यादा तबाही तुर्किये और उसके नजदीक सीरिया के इलाकों में देखी जा रही है। तुर्किये के राष्ट्रपति रिसेप तैयब एर्दोग ने जानकारी दी है कि देश में अब तक 1500 लोगों की जान जा चुकी है। 10000 से अधिक लोगों के घायल होने की खबर है। वहीं अचानक मौसम बदलने के कारण रेस्क्यू ऑपरेशन में दिक्कतें आ रही हैं।

तुर्किए (तुर्की) में कुछ इलाकों में अचानक मौसम बदल गया है. बर्फबारी शुरू हो चुकी है जिसके चलते रेस्क्यू ऑपरेशन में दिक्कतें आने लगी हैं। इस ठंड के कारण मलबे में फंसे लोगों को और भी मुश्किल हालात का सामना करना पड़ सकता है।

सीरिया में 560 लोग मारे गए और 639 जख्मी हैं। दोनों देशों में मरने वालों की लगभग संख्या 3000 से ज्यादा हो गई है। लेबनान और इजराइल में भी झटके महसूस किए गए, लेकिन यहां नुकसान की खबर नहीं है। भूकंप का केंद्र तुर्किये का गाजियांटेप शहर था। यह सीरिया बॉर्डर से 90 किमी दूर है। इसलिए इसके आसपास के इलाकों में ज्यादा तबाही हुई। इसका असर भी दिख रहा है। दमिश्क, अलेप्पो, हमा, लताकिया समेत कई शहरों में इमारतें गिरने की खबर है।

30 मिनट की भीतर लगे 3 झटके

तुर्किये में 4 बड़े भूकंप के झटके महसूस किए गए। इनमें से 3 झटके केवल 30 मिनट की भीतर आए। पहले भूकंप का केंद्र तुर्किये के कहरामनमारस प्रांत के गाजियांटेप शहर से 30 किलोमीटर दूर और जमीन से करीब 24 किलोमीटर नीचे था। लोकल समय के मुताबिक ये भूकंप सुबह 4 बजकर 17 मिनट पर आया। 6.7 तीव्रता का दूसरा झटका 11 मिनट बाद यानी 4 बजकर 28 मिनट पर आया। इसका केंद्र जमीन से 9.9 किलोमीटर नीचे था। इसके 19 मिनट बाद यानी 4:47 बजे 5.6 तीव्रता का तीसरा भूकंप भी आया।

140 करोड़ भारतीय तुर्की के साथ : मोदी

वहीं, भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तुर्कीये में आए भूकंप में जान गंवाने वालों को श्रद्धांजलि दी। उन्होंने कहा कि 140 करोड़ भारतीयों की संवेदनाएं तुर्किये के साथ हैं। भारत सरकार मदद के लिए राहत सामग्री के साथ एनडीआरफ और मेडिकल टीमों के खोज और बचाव दलों को तुर्की भेज रही है।

एक हफ्ते बंद रहेंगे स्कूल-कॉलेज

तुर्किये के उपराष्ट्रपति फुआत ओक्ते के कार्यालय की तरफ से एक बयान जारी किया गया। कहा- देश के 10 शहरों में इमरजेंसी और रेड अलर्ट जारी रहेगा। सभी स्कूल-कॉलेज एक हफ्ते बंद रहेंगे। फिलहाल, 200 फ्लाइट्स रद्द कर दी गई हैं।

Full View

Tags:    

Similar News