सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद 'आप' कार्यकर्ताओं ने उड़ाया अबीर-गुलाल, जमकर मनाया जश्न

सर्वोच्च न्यायालय में केजरीवाल सरकार की सुप्रीम जीत के बाद पूरी दिल्ली में जश्न का माहौल है। सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली सरकार के पक्ष में बड़ा फैसला लिया है;

Update: 2023-05-11 23:59 GMT

नई दिल्ली। सर्वोच्च न्यायालय में केजरीवाल सरकार की सुप्रीम जीत के बाद पूरी दिल्ली में जश्न का माहौल है। सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली सरकार के पक्ष में बड़ा फैसला लिया है, अब दिल्ली सरकार के अफसरों की ट्रांसफर-पोस्टिंग का अधिकार जनता द्वारा चुनी हुई सरकार के पास ही रहेगा। सुप्रीम कोर्ट द्वारा सर्विसेज के मसाले पर गुरुवार को फैसला आने के बाद मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एलजी से मुलाकात की। सीएम अरविंद केजरीवाल शाम 4 बजे एलजी से मिलने पहुंचे उनके आवास पहुंचे। फैसले के बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सचिवालय अपने कक्ष में अपने कैबिनेट मंत्रियों के साथ एक बैठक की। इस फैसले के बाद सरकार की आगे की रणनीति पर मंत्रियों से चर्चा के लिए यह बैठक बुलाई गई थी। बाद में बड़ी संख्या में विधायक भी मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को बधाई देने सचिवालय पहुंचे।

उधर, सुप्रीम फैसले की खुशी मनाते हुए आम आदमी पार्टी कार्यकतार्ओं ने पार्टी मुख्यालय और दिल्ली सचिवालय के बाहर जमकर जश्न मनाया। इस दौरान ढोल नगाड़े के साथ जमकर गुलाल उड़ाया गया। 'आप' नेताओं का कहना है कि सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने के बाद दिल्ली सचिवालय में भी कर्मचारियों में खुशी की लहर है।

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को बधाई देने के लिए दिल्ली सचिवालय के बाहर बड़ी तादाद में पार्टी कार्यकर्ता और नेता मौजूद रहे और सीएम के आगमन पर कार्यकर्ताओं ने जमकर अबीर-गुलाल उड़ाया और होली खेली। वहीं सीएम अरविंद केजरीवाल का सचिवालय में भव्य स्वागत करते हुए उनकी कैबिनेट के मंत्रियों ने उन्हे फूल माला पहनाई और लड्डू खिलाकर उनका मुंह मीठा किया। दिल्ली सरकार के कर्मचारियों ने भी सीएम अरविंद केजरीवाल का अभिवादन किया।

सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने के बाद मुख्ममंत्री अरविंद केजरीवाल जैसे ही अपने निवास से सचिवालय की ओर रवाना हुए उनके स्वागत के लिए सचिवालय परिसर के बाहर बड़ी संख्या में आम आदमी पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ता की भीड़ लग गई। पार्टी कार्यकतार्ओं ने जमकर होली खेली और अबीर-गुलाल उड़ाया। उधर, आप के कार्यालय पर भी जमकर जश्न मनाया गया। सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले पर पूरे सचिवालय में हर्षोल्लास का माहौल रहा, लोग ढोल-नगाड़े की ताल पर जमकर झूमे।

दिल्ली की इस जीत को पूरे उल्लास के साथ मनाते हुए दिल्ली सचिवालय में दिल्ली सरकार के मंत्रीगण ने फूल माला पहनाकर सीएम अरविंद केजरीवाल का भव्य स्वागत किया। इस मौके पर सीएम को ढेरों बधाईयां देते हुए उन्हें लड्डू खिलाकर मुंह मीठा किया।

Full View

Tags:    

Similar News