लोकपाल की नियुक्ति के बाद मोदी की शिकायत करेेंगे : गोपाल राय

आम आदमी पार्टी (आप) ने सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर करारा प्रहार करते हुए कहा कि लोकपाल की नियुक्ति होने के बाद आप राफेल और सहारा बिरला डायरी मामले को लेकर मोदी की शिकायत करेगी;

Update: 2019-03-19 06:14 GMT

नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी (आप) ने सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर करारा प्रहार करते हुए कहा कि लोकपाल की नियुक्ति होने के बाद आप राफेल और सहारा बिरला डायरी मामले को लेकर मोदी की शिकायत करेगी। 

पत्रकारों के साथ बातचीत में आप के नेता गोपाल राय ने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री लोकपाल के तहत जांच करने से डर रहे थे और अब लोकपाल की नियुक्ति इस सरकार के कार्यकाल के बाद होगी। 

श्री राय ने कहा, “वह (प्रधानमंत्री) लोकपाल की जांच से डर रहे थे । लेकिन अब यह स्पष्ट है कि लोकपाल की नियुक्ति सरकार के कार्यकाल पूरा होने के बाद की जाएगी। भाजपा ने 2014 के लोकसभा चुनावों में लोकपाल का वादा किया था, लेकिन भ्रष्टाचार विरोधी लोकपाल नियुक्त करने से पहले की उन्होंने अपना कार्यकाल खत्म करने की अनुमति दे दी और नियुक्ति नहीं हो पाई।” 

आप नेता ने कहा, “लोकपाल की नियुक्ति होने के बाद आप प्रधानमंत्री के खिलाफ राफेल और सहारा बिरला डायरी मामले में शिकायत दर्ज कराएगी।” 

आप ने कहा कि लोकपाल की नियुक्ति भारत के लोगों के संघर्ष को चिंहि्त करेगी और यह उच्चतम न्यायलय के हस्तक्षेप के कारण ही हकीक्कत बन पायी है। 

Full View

Tags:    

Similar News