लंबे समय बाद जयाप्रदा लौटी मलयालम फिल्म में
लोकप्रिय अभिनेत्री-राजनेता जयाप्रदा छह वर्ष के अंतराल के बाद मलयालम फिल्म उद्योग में वापसी कर रही हैं;
By : देशबन्धु ब्यूरो
Update: 2017-05-12 15:26 GMT
तिरुवनंतपुरम। लोकप्रिय अभिनेत्री-राजनेता जयाप्रदा छह वर्ष के अंतराल के बाद मलयालम फिल्म उद्योग में वापसी कर रही हैं। अभिनेत्री फिलहाल अपनी नई मलयालम फिल्म 'किन्नारू' के लिए यहां हैं, जिसका निर्देशन लीक से हटकर फिल्में बनाने के लिए मशहूर एम.ए. निषाद ने किया है।
अभिनेत्री ने कहा कि इतने लंबे समय के बाद वह मलयालम फिल्म उद्योग में लौटकर खुश हैं।
जयाप्रदा ने कहा, "लंबे समय बाद वापसी करना शानदार अनुभव है। फिल्म की कहानी जल संकट पर आधारित है, जिससे किसान बुरी तरह प्रभावित हैं।" वह इससे पहले वर्ष 2011 की मलयालम फिल्म 'प्राणायाम' में नजर आई थीं।