हमीरपुर में पत्नी को फांसी पर लटकाने के बाद नशेड़ी ने भी फांसी लगाई

उत्तर प्रदेश में हमीरपुर के सुमेरपुर क्षेत्र में शुक्रवार शाम झगड़े के बाद नशेड़ी ने पत्नी को फंदे पर लटकाने के बाद खुद फांसी पर झूल गया;

Update: 2019-08-24 01:14 GMT

हमीरपुर। उत्तर प्रदेश में हमीरपुर के सुमेरपुर क्षेत्र में शुक्रवार शाम झगड़े के बाद नशेड़ी ने पत्नी को फंदे पर लटकाने के बाद खुद फांसी पर झूल गया, जिससे उसकी मृत्यु हो गई जबकि महिला बच गई।

पुलिस के मुुताबिक सुमेरपुर इलके के देवगांव में नशे के आदी कुलदीप ने गृहस्थी का सारा समान बेच दिया था। उसके बाद घर के लोहे का दरवाजा भी बेच दिया था इसी बात को लेकर उसका पति पूनम के साथ शाम को झगड़ा हो गया। कुलदीप ने मारपीट कर पहले पूनम फंदे पर लटका दिया और बाद में खुद ने भी फांसी लगा ली। शोर सुनकर पडोसियों ने दरवाजा खोला और दोनों फंदे से उतारा, पूनम के पैर जमीन में लटके होने के कारण वह बच लेकिन कुलदीप की मौके पर ही मृत्यु हो गई।

उन्होंने बताया कि महिला को जिला अस्पताल में इलाज के लिये भर्ती कराया गया है।

Full View

Tags:    

Similar News