आश्वासन मिलने के बाद किसानों ने समाप्त किया धरना

भारतीय किसान यूनियन लोक शक्ति का नोएडा प्राधिकरण पर चल रहे धरने में सिटी मजिस्ट्रेट नोएडा एवं एसपी सिटी की मध्यस्ता में एसपी सिटी ऑफिस पर वार्ता की गई;

Update: 2018-05-25 14:18 GMT

नोएडा। भारतीय किसान यूनियन लोक शक्ति का नोएडा प्राधिकरण पर चल रहे धरने में सिटी मजिस्ट्रेट नोएडा एवं एसपी सिटी की मध्यस्ता में एसपी सिटी ऑफिस पर वार्ता की गई।

जिसमें नोएडा के ओएसडी राजेश कुमार नोएडा के तहसीलदार हर्षवर्धन तोमर जेपी यादव आदि शामिल हुए। सुबह 11:00 बजे से 2 बजे तक चली वार्ता में किसानों की तरफ से नेतृत्व मास्टर श्योराज सिंह ने किया वार्ता में तय हुआ कि सभी प्राइवेट स्कूलों, प्राइवेट अस्पतालों को नोएडा प्राधिकरण की तरफ  से ग्रामीणों व किसानों के वारिसों का आरक्षित 10 प्रतिशत दाखिला व फीस संशोधन शासनादेश 2018-19 को अमल में लाया जाएगा।

इसके साथ अस्पतालों में किसानों व ग्रामीणों के लिए फ्री ओपीडी एवं 10 प्रतिशत आरक्षित बैडों की सुविधा सभी अस्पतालों को नोटिस भेज कर लागू कराई जाएगी। किसानों के 14 सूत्रीय मांग पत्र पर ओएसडी राजेश कुमार ने 1 महीने का समय लिया। 1 महीने के अंदर सभी कामों की समय अवधि लिखित में किसानों को सौंप दी जाएगी।

जिन किसानों के 5 प्रतिशत भूमि के बदले मिलने वाले मुआवजे को तहसील दार ने रोक रखा है तत्काल किसानों को 5 प्रतिशत का मुआवजा उनके खातों में स्थांतरित किया जाएगा 1 महीने के अंदर नियोजन में पड़े भूखंडों को नियोजित किया जाएगा जिन किसानों की आबादी नियमित नहीं हुई है  वह आबादी नियमित के लिए प्रार्थना पत्र नोएडा प्राधिकरण में दे। 

उनकी सऽाी की आबादी नियमित कर दी जाएगी सभी मांगों पर नोएडा प्राधिकरण के ओएसडी राजेश कुमार अपने कार्य करने की सहमति जताई। एक माह में प्रगति रिपोर्ट ऽाारतीय किसान यूनियन लोक शक्ति की बैठक बुलाकर उसमें देने को कहा जिससे सऽाी कार्यकर्ता संतुष्ट नजर आए अधिकारियों की रिक्वेस्ट पर धरने का समापन कर दिया। 

Full View

Tags:    

Similar News