बालोद जिला बनने के बाद से राजहरा विकास के नाम पर पिछड़ा

दल्लीराजहरा एक ऐसा शहर है जहां विकास की रफ्तार बहुत धीमी है या फिर नहीं के बराबरप है;

Update: 2018-04-30 15:14 GMT

दल्लीराजहरा। दल्लीराजहरा एक ऐसा शहर है जहां विकास की रफ्तार बहुत धीमी है या फिर नहीं के बराबरप है। एक यह बड़ी विडम्बना है कि छत्तीसगढ़ राज्य बनने तथा बालोद जिला बनने के बाद राजहरा नगर के लिए कोई विशेष विकास का कार्य नहीं हो पाया। जिससे राजहरा नगर के लोग पलायन की मानसिकता में दिख रहे हैं और राजहरा सिमटता हुआ प्रतीत हो रहा है।

नगर के विकास तथा स्थौयित्व के लिए यहां के नागरिकों द्वारा प्रशासन-शासन से लगातार मांग की जा रही है पर किसी प्रकार का ध्यान नहीं दिया जा रहा है। बल्कि राजहरा को प्रदेश शासन उपेक्षित करके रखा हुआ है।  सत्तापक्ष के नुमाइंदे विपक्ष के मुद्दे पर बड़ी-बड़ी बात करते हैं पर यह बात नागरिकों को महज प्रलोभन देने के लिए दिख रही है। जब चुनाव का समय आएगा तो राजनेता राजहरा आकर विपक्ष, विस्तार, रोजगार के लिए बड़ी-बड़ी बाीत करेंगे।

जब प्रदेश के मुख्यमंत्री भी राजहरा आते हैं तो राजहरा का विकास करना उनके उद्बोधन में प्राथमिकता से रहता है यदि ऐसा होता तो आज राजहरा में 100 बिस्तर अस्पताल   बन गया होता एकलव्य स्कूल राजहरा नगरीय निकाय क्षेत्र में खुल गया होता। आज भी राजहरा के नागरिकों की कई समस्याएं विद्यमान है जिसे दूर करने की मांग दोहराई जा रही है।

मांगों में प्रमुख रूप से कहागया कि राजहरा नगर में बसे लोगों को भूमि का पट्टा दिया जाए। इसी के साथ दल्लीराजहरा के आउटर के क्षेत्र को औद्योगिक क्षेत्र घोषित करने की मांग उठाई जा रही है। राजहरा क्षेत्र को औद्योगिक क्षेत्र घोषित करने की मांग उठाई जा रही है। राजहरा क्षेत्र से लगे आसपास के गांवों में जमीन रजिस्ट्री काम बंद है  जिसे अविलंब आरंभ किया जाना चाहिए।

नागरिकों ने फिर कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री 6 साल पहले राजहरा में 100 बिस्तर अस्पताल खोलने की बात जनसभा में की थी अत: उनकी बात झूठी साबित ना हो इसलिए अस्पताल निर्माण का काम यथाशीघ्र आरंभ होना चाहिए। बालोद से रायपुर तक जो एसी बस सुविधा आरंभ करने की योजना है तो उस बस को दल्लीराजहरा से रायपुर तक चलाई जाए जिससे यहां के नागरिकों को राजधानी तक सीधी बस सेवा उपलब्ध हो सका।

इसी के साथ ध्यान दिया गया कि राजहरा मुख्य मार्ग में यातायात का भारी दबाव बना रहता है अत: यहां के लिए बायपास सड़क निर्माण कार्य आरंभ किया जाए। राजहरा क्षेत्र के लिए केंद्रीय विद्यालय की घोषणा हो चुकी है पर उसका ही भवन निर्माण कार्य आरंभ नहीं हुआ है अत: इस काम को भी शीघ्र आरंभ कराया जाए। इसी के साथ विकास के तथा जनता की भलाई के अन्य छोटे बड़े कार्य आरंभ करने की मांग की गई है।
 

Tags:    

Similar News