महरौली हत्याकांड: आफताब का पॉलीग्राफ टेस्ट आज

श्रद्धा मर्डर केस के आरोपी आफताब अमीन पूनावाला का पॉलीग्राफ टेस्ट बुधवार को रोहिणी स्थित फॉरेंसिक साइंस लेबोरेटरी में होगा।;

Update: 2022-11-23 11:24 GMT

नई दिल्ली: श्रद्धा मर्डर केस के आरोपी आफताब अमीन पूनावाला का पॉलीग्राफ टेस्ट बुधवार को रोहिणी स्थित फॉरेंसिक साइंस लेबोरेटरी में होगा। इसके पहले मंगलवार शाम को मामले में कुछ प्रारंभिक जानकारी प्राप्त करने के लिए प्री-मेडिकल सत्र का आयोजन किया। एफएसएल के अधिकारी पॉलीग्राफ टेस्ट की कॉपी के आदेश की जांच के लिए कोर्ट भी गए।

सूत्रों ने आईएएनएस को आगे बताया कि पुलिस चार दिनों के भीतर दोनों टेस्ट (पॉलीग्राफ और नार्को) कराने की कोशिश करेगी।

इस बीच मंगलवार शाम पुलिस कमिश्नर संजय अरोड़ा साउथ दिल्ली के डीसीपी ऑफिस पहुंचे। सीपी ने मामले में चल रही जांच का जायजा लिया।

Tags:    

Similar News