अफगानिस्तान विस्फोट में पुलिस प्रमुख की मौत, दो घायल
अफगानिस्तान के उत्तरी बदख्शां प्रांत में सोमवार को हुए एक विस्फोट में प्रांतीय पुलिस प्रमुख की मौत हो गयी और दो अन्य लोग घायल हो गये;
By : एजेंसी
Update: 2022-12-26 17:26 GMT
काबुल। अफगानिस्तान के उत्तरी बदख्शां प्रांत में सोमवार को हुए एक विस्फोट में प्रांतीय पुलिस प्रमुख की मौत हो गयी और दो अन्य लोग घायल हो गये।
गृह मंत्रालय के प्रवक्ता अब्दुल नफी ताकोर ने यह जानकारी दी। उन्होंने कहा,“ दुर्भाग्य से सोमवार सुबह बदख्शां प्रांत में एक विस्फोट में प्रांतीय पुलिस प्रमुख मौलवी अब्दुल हक अबुओमर की मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गए। ”
श्री ताकोर ने विस्फोट की साजिश रचने के लिए ‘अफगानिस्तान के नागरिकों के दुश्मनों’ को दोषी ठहराया। उन्होंने पुष्टि की कि पुलिस ने हमले में शामिल होने के संदेह में चार लोगों को गिरफ्तार किया है।
युद्धग्रस्त अफगानिस्तान में रविवार के बाद से यह दूसरा धमाका है। रविवार शाम काबुल के पुलिस डिस्ट्रिक्ट (छह) में एक विस्फोट हुआ, लेकिन कोई हताहत नहीं हुआ।