अफगानिस्तान: मस्जिदों में हुए आत्मघाती बम धमाकों में मरने वालों की संख्या 72

अफगानिस्तान में दो मस्जिदों में कल रात हुए आत्मघाती बम धमाकों में मरने वालों की संख्या 72 हो गयी है;

Update: 2017-10-21 17:58 GMT

काबुल। अफगानिस्तान में दो मस्जिदों में कल रात हुए आत्मघाती बम धमाकों में मरने वालों की संख्या 72 हो गयी है। काबुल के पश्चिमी क्षेत्र में स्थित दश्ते-ए-बारची में इमाम जामां मस्जिद में पहला हमला किया गया।

इस घटना के समय शिया समुदाय के लोग मस्जिद में नमाज के लिए एकत्रित हुए थे। उधर, गृह मंत्रालय के प्रवक्ता नजीब दानिश ने बताया कि इस आत्मघाती हमले में कम सक कम 39 लोग मारे गये हैं। इस्लामिक स्टेट (आईएस) ने एक विज्ञप्ति जारी कर इस हमले की जिम्मेदारी ली है लेकिन दावे के समर्थन में किसी प्रकार का सबूत नहीं पेश किया है। वहीं दूसरा हमला घोर प्रांत के एक मस्जिद में किया गया है।

घोर प्रांतीय पुलिस के प्रवक्ता ने कहा कि एक स्थानीय नेता को निशाना बनाकर किये गये हमले में कम से कम 33 लोग मारे गये। इस हमले की किसी भी संगठन ने जिम्मेदारी नहीं ली है। गौरतलब है कि अफगानिस्तान में हाल के महीने में शिया मुसलमानों को निशाना बना कर कई बार हमला किया गया है। इनमें से ज्यादातर हमले आईएस के सुन्नी मुसलमानों की ओर से किए गए।


Full View

Tags:    

Similar News