अफगानिस्तान: मुठभेड़ में 11 आतंकवादी ढेर

अफगानिस्तान में सुरक्षा बलों ने पूर्वी अफगान के दो प्रांतों में अलग-अलग मुठभेड़ों में कम से कम 11 आतंकवादियों को मार गिराया;

Update: 2019-03-24 15:34 GMT

गजनी। अफगानिस्तान में सुरक्षा बलों ने पूर्वी अफगान के दो प्रांतों में अलग-अलग मुठभेड़ों में कम से कम 11 आतंकवादियों को मार गिराया। मुठभेड़ों में आठ आतंकवादी घायल हो गये तथा सात को गिरफ्तार कर लिया गया।

सरकार के प्रवक्ता हरीफ नूरी ने बताया कि शनिवार रात पूर्वी गजनी प्रांत के जाना खान जिले में अफगान की सेना के विशेष अभियान कोर की एक इकाई ने वायु सेना के सहयोग से गोगर इलाके में तालिबान के ठिकाने पर हमला कर 10 आतंकवादियों को ढेर कर दिया।

उन्होंने बताया कि सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ के दौरान आठ आतंकवादी घायल हुए। सुरक्षा बलों ने आतंवादियों के ठिकाने पर धावा बोलकर हथियारों और गोला-बारूद को नष्ट कर दिया।

सेना के विशेष बल कमान ने बातया कि शुक्रवार को पड़ोसी खोस्त प्रांत के तेरे ज़ायी जिले में मुठभेड़ में एक तालिबान का आतंकवादी मारा गया और सात अन्य को गिरफ्तार कर लिया गया था। इस दौरान कई एके 47 रायफलें जब्त की गयी।

Full View

Tags:    

Similar News