अफगानिस्तान :दुकान पर तालिबानी आतंकवादियों का हमला
अफगानिस्तान के हेलमंड प्रांत में शुक्रवार सुबह तालिबान आतंकवादियों के समूह ने मुद्रा विनिमय की एक दुकान पर हमला कर दिया;
By : एजेंसी
Update: 2017-08-04 16:01 GMT
काबुल। अफगानिस्तान के हेलमंड प्रांत में शुक्रवार सुबह तालिबान आतंकवादियों के समूह ने मुद्रा विनिमय की एक दुकान पर हमला कर दिया। हेलमंड के गवर्नर के प्रवक्ता उमर वाक ने कहा कि गेरेश्क जिले के बाजार में सुरक्षा बलों और चार आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ जारी है।
वाक ने बताया कि आतंकवादियों ने बाजार के पास स्थत सैन्य अड्डे पर भी हमला कर दिया है। हमले के दौरान सभी दुकाने बंद हो गईं। उन्होंने कहा, "हम अभी हताहतों की संख्या की जानकारी नहीं दे सकते हैं।"