अफगानिस्तान : अशरफ गनी आगामी राष्ट्रपति चुनाव लड़ेंगे

अफगानिस्तान के मौजूदा राष्ट्रपति मोहम्मद अशरफ गनी ने 20 जुलाई को होने वाले राष्ट्रपति चुनाव की दौड़ में शामिल होने के लिए रविवार को निर्वाचन आयोग के पास पंजीकरण कराया;

Update: 2019-01-20 22:31 GMT

काबुल। अफगानिस्तान के मौजूदा राष्ट्रपति मोहम्मद अशरफ गनी ने 20 जुलाई को होने वाले राष्ट्रपति चुनाव की दौड़ में शामिल होने के लिए रविवार को निर्वाचन आयोग के पास पंजीकरण कराया। राष्ट्रपति ने अपनी उम्मीदवारी पंजीकृत करवाने के बाद दिए भाषण में कहा, "हमारा मकसद मजबूत सरकार देना है।

मजबूत सरकार ही 40 साल के संकट से मुक्ति दिला सकती है और शांति व सुरक्षा स्थापित करने के लिए समाज में न्याय सुनिश्चित कर सकती है।"

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, मुख्य कार्यकारी अब्दुल्ला अब्दुल्ला, पूर्व राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार हनीफ अतमर समेत 14 राजनेता राष्ट्रपति चुनाव की दौड़ में शािमल हैं। 
 

Full View

Tags:    

Similar News