अफगानिस्तान: आत्मघाती हमले में 20 की मौत

 अफगानिस्तान के पक्तिया प्रांत में स्थित पुलिस प्रशिक्षण केंद्र के पास हुए आत्मघाती हमले में कम से कम 20 लोगों की मौत हो गई और 160 अन्य घायल हो गए;

Update: 2017-10-17 15:55 GMT

काबुल।  अफगानिस्तान के पक्तिया प्रांत में स्थित पुलिस प्रशिक्षण केंद्र के पास हुए आत्मघाती हमले में कम से कम 20 लोगों की मौत हो गई और 160 अन्य घायल हो गए। एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी देते हुए सामाचार एजेंसी सिन्हुआ को बताया कि मरने वालों में प्रशिक्षण केंद्र के सदस्य, पुलिस कर्मी और नागरिक शामिल हैं। उन्होंने आशंका जताई कि मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है। 

सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, यह हमला काबुल के 100 किलोमीटर दक्षिण में स्थित प्रांत की राजधानी गार्देज में हुआ।

अभी तक किसी आतंकवादी संगठन ने हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है।

Full View

Tags:    

Similar News