अफगान पुलिस ने 11 आतंकवादी मार गिराया
अफगानिस्तान के पकतिका प्रांत में अफगान पुलिस ने तालिबान के एक हमले को नाकाम करते हुए जवाबी कार्रवाई में 11 आतंकवादियों को मार गिराया;
By : एजेंसी
Update: 2017-07-30 15:37 GMT
काबुल। अफगानिस्तान के पकतिका प्रांत में अफगान पुलिस ने तालिबान के एक हमले को नाकाम करते हुए जवाबी कार्रवाई में 11 आतंकवादियों को मार गिराया। आंतरिक मंत्रालय ने शनिवार को यह जानकारी दी।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने मंत्रालय के बयान के हवाले बताया कि तालिबानी उस समय मारे गए, जब शनिवार शाम को सारोबी जिले में पुलिस जांच चौकी के पास उन्होंने हमला कर दिया। 17 अन्य आतंकवादी घायल भी हुए हैं।
बयान में कहा गया कि आतंकवादियों के खिलाफ अभियान में कोई भी पुलिस अधिकारी घायल नहीं हुआ है।
तालिबान ने फिलहाल इस बारे में कोई टिप्पणी नहीं की है।