प्रबंध कार्यालय के प्रतिधारक अधिवक्ता बने एडवोकेट राजेश शर्मा
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण (डालसा) के पदेन अध्यक्ष जिला न्यायाधीश आनंद कुमार सिंघल के द्वारा राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण (नि:शुल्क एवं सक्षम विधिक सेवा) विनियम;
बेमेतरा। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण (डालसा) के पदेन अध्यक्ष जिला न्यायाधीश आनंद कुमार सिंघल के द्वारा राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण (नि:शुल्क एवं सक्षम विधिक सेवा) विनियम, 2010 के विनियम 4 के तहत जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बेमेतरा हेतु स्थापित किए गए प्रबंध कार्यालय में विनियम 8 (10) के दायित्वों के निर्वहन हेतु दिनांक (फरवरी, 18 से मार्च तक) प्रतिधारक अधिवक्ता के रूप में तैनात किया गया है।
साजा में अधिवक्ता मनोज शर्मा की उक्त अवधि हेतु नियुक्ति की है। इस संबंध में प्राधिकरण के सचिव व्यवहार न्यायाधीश वर्ग-1 के.पी.सिंह भदौरिया ने बताया कि उक्त प्रबंध कार्यालय के प्रतिधारक अधिवक्ता का कार्य जरूरतमंद व्यक्तियों को जिला प्राधिकरण की ओर से नि:शुल्क विधिक सहायता व सलाह प्रदान करना है।
इस हेतु प्रतिमाह जिला स्तर पर नियुक्त प्रतिधारक अधिवक्ता को पांच हजार रूपये तथा तालुका स्तर पर नियुक्त अधिवक्ता को तीन हजार रूपये प्रतिमाह मानदेय की भी व्यवस्था है। कोई जरूरतमंद व्यक्ति जिला न्यायालय परिसर एवं सिविल न्यायालय परिसर साजा में स्थापित प्रबंध कार्यालय के उक्त प्रतिधारक अधिवक्ता के पास जाकर रजिस्टर में नाम व पता अंकित कराकर उक्त नि:शुल्क विधिक सहायता व सलाह प्राप्त कर सकता है।