वकालत सही मायनों में समाजसेवा से जुड़ा पेशा : नागर
जिला बार एसो. के संयोजन में आयोजित कार्यक्रम में 50 वर्ष वकालत के रुप में सेवाएं दे रहे वरिष्ठ अधिवक्ताओं को सम्मानित किया गया;
By : देशबन्धु ब्यूरो
Update: 2017-10-18 14:50 GMT
फरीदाबाद। जिला बार एसो. के संयोजन में आयोजित कार्यक्रम में 50 वर्ष वकालत के रुप में सेवाएं दे रहे वरिष्ठ अधिवक्ताओं को सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम मेेंं जहां तिगांव विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी रहे वरिष्ठ भाजपा नेता राजेश नागर मुख्य रुप से मौजूद रहे वहीं फरीदाबाद के अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश वाईएस राठौर, अतिरिक्त जिला न्यायाधीश सुश्री कंचन माही, पुलिस कमिश्नर डा. हनीफ कुरैशी, जिला उपायुक्त समीरपाल सरों भी उपस्थित थे।