अंतर राज्य स्तरीय रात्रिकालीन टेनिस बाल क्रिकेट प्रतियोगिता का रोमांच जारी
नगर के खेल मेला मैदान में फ्रेण्डस क्लब कुरुद द्वारा केबिनेट मंत्री अजय चन्द्राकर के पिता स्व, कलीराम चन्द्राकर की स्मृति में अंतर....
कुरुद। नगर के खेल मेला मैदान में फ्रेण्डस क्लब कुरुद द्वारा केबिनेट मंत्री अजय चन्द्राकर के पिता स्व, कलीराम चन्द्राकर की स्मृति में अंतर राज्य स्तरीय रात्रिकालीन टेनिस बाल क्रिकेट प्रतियोगिता का रोमांच चल रहा है प्रति रात्रि तीन मैच खेले जा रहे हैं।
प्रतियोगिता की तीसरी रात्रि दुर्ग नाईन ने अपने मैच जीतकर तीसरे दौर में प्रवेश किया। प्रतियोगिता की तीसरी रात्रि का पहला मैच संयम राजनांदगांव विरुद्ध चैम्पियन बिलासपुर के मध्य खेला गया। टॉस चैम्पियन बिलासपुर ने जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया और निर्धारित 12 ओवरों में 112 रनों का लक्ष्य रखा। जवाब में संयम राजनांदगांव की टीम 65 रन ही बना सकी।
इस मैच को बिलासपुर ने 46 रनों से जीतकर दूसरे दौरे में प्रवेश किया। इस मैच के मैन आफ द मैच लक्की बिलासपुर रहे। दूसरा मैच हैदरी रायपुर और दुर्ग नाईन के मध्य खेला गया। जिसका टॉस हैदरी रायपुर ने जीत कर क्षेत्ररक्षण का निर्णय लिया जबकि यह निर्णय अच्छा साबित नहीं हुआ और दुर्ग नाईन ने 126 रनों का विशाल लक्ष्य रखा जिसके जवाब में हैदरी रायपुर 75 रन ही बना सकी। इस मैच के मैन ऑफ द मैच कासिम दुर्ग रहें जिन्होंने तूफानी 44 रन बनाये।
तीसरा मैच चैम्पियन बिलासपुर और दुर्ग नाईन के मध्य खेला गया टॉस बिलासपुर ने जीत कर पहले बल्ले बाजी करते 78 रनों का लक्ष्य रखा, जवाब में दुर्ग नाईन ने आसानी से इस मैच को 8 विकेट से जीत लिया। इस मैच के मैन ऑफ दी मैच दुर्ग नाईन के पृथ्वी रहे। इन मैचों के अंपायर लक्ष्मी नारायण यादव ,राहुल देवांगन, मलय चन्द्राकर, दादू बैस, उमेश साहू, स्कोरर राहुल पिल्ले, रवि अग्रवाल तथा आंखों देखा हाल विनोद गोस्वामी, हरीश देवांगन, जितेन्द्र परमार, विरेंद बैस, प्रकाश साहू ने सुनाया।
इस मैच में नगर पंचायत अध्यक्ष रविकांत चन्द्राकर, पार्षद नेमी बैस, कैलाश शुक्ला ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर मैन ऑफ दी मैच का पुरस्कार प्रदान किया। आयोजन समिति के भूपेन्द्र चन्द्राकर ने बताया कि 18 मई तक चलने वाले इस आयोजन में नागपुर, गोंदिया, भंडारा, सम्बलपुर, बरमपुर, रॉची, विजय नगरम, विशाखापटनम की टीमों का मैच आने वाली रात्रि में खेले जायेंगे।
प्रतियोगिता के समापन में केबिनेट मंत्री अजय चन्द्राकर क्षेत्र के क्रिकेट खिलाड़ियों तथा मेधावी छात्र चेतन अग्रवाल का सम्मान करेंगे। तत्पश्चात छत्तीसगढ़ के रंगारंग कार्यक्रम दिलीप षड़ंगी नाईट की प्रस्तुति होगी।