फायदा चार अरब डालर का नहीं बल्कि 20 अरब डालर का है: राहुल

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने आज आरोप लगाया कि लडाकू विमान राफेल के सौदे में प्रधानमंत्री नरेंद्र माेदी ने अपने दोस्त को 20 अरब डालर का फायदा पहुंचाया है;

Update: 2018-07-28 01:04 GMT

नई दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने आज आरोप लगाया कि लडाकू विमान राफेल के सौदे में प्रधानमंत्री नरेंद्र माेदी ने अपने दोस्त को 20 अरब डालर का फायदा पहुंचाया है।

श्री गांधी ने ट्वीट कर तंज कसते हुए कहा, “ प्रिय ट्राेल्स, मैं अपने पहले के ट्वीट के लिए क्षमा चाहता हूं जिसमें मैंने कहा था कि ‘श्रीमान 56’ के मित्र के संयुक्त उपक्रम को चार अरब अमेरिकी डालर के ‘आॅफसेट’ अनुबंध मिले हैं। मैं इसमें 16 अरब डालर जोड़ना भूल गया था जो राफेल के ‘लाइफ साइकिल’ अनुबंध के लिए हैं। वास्तव में फायदा 20 अरब डालर का है। मुझे इसके लिए बहुत खेद है।”

उल्लेखनीय है कि कांग्रेस का आरोप है कि मोदी सरकार ने उद्योगपति अनिल अंबानी की कंपनी को राफेल विमानों के सौदे के तहत ऑफसेट अनुबंध और लाइफ साइकिल अनुबंध दिलाया है जबकि कंपनी को इसका पहले से कोई अनुबंध नहीं है।

Full View

Tags:    

Similar News