आडवाणी राष्ट्रपति पद के लिए सर्वाधिक योग्य उम्मीदवार : शत्रुघ्न

शत्रुघ्न सिन्हा ने पार्टी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी को राष्ट्रपति पद के लिये सबसे अधिक योग्य उम्मीदवार बताते हुये आज कहा कि उन्हें उम्मीद है कि भाजपा के इस पितामह को यह सम्मान जरुर दिया जायेगा;

Update: 2017-06-14 13:57 GMT

नयी दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने पार्टी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी को राष्ट्रपति पद के लिये सबसे अधिक योग्य उम्मीदवार बताते हुये आज कहा कि उन्हें उम्मीद है कि भाजपा के इस पितामह को यह सम्मान जरुर दिया जायेगा।

सिन्हा ने ट्वीट किया, “ राष्ट्रपति पद पर चुनाव की तिथि समीप आती जा रही है। आडवाणी अनुभवी, समर्पित एवं सम्मानित नेता हैं तथा राष्ट्रपति पद के लिये सबसे अधिक उपयुक्त व्यक्ति हैं। मैं उम्मीद करता हूं कि उन्हें यह सम्मान अवश्य दिया जायेगा।

” भाजपा सांसद की यह टिप्पणी ऐसे समय आई है जब केंद्र में सत्तारुढ़ दल ने राष्ट्रपति पद के लिये सामंजस्य स्थापित करने उद्देश्य से विपक्षी दलों से बातचीत के वास्ते तीन सदस्यीय पैनल का गठन किया है। राष्ट्रपति पद के लिये आगामी 17 जुलाई को चुनाव होंगे तथा 20 जुलाई को मतों की गणना होगी। राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी का कार्यकाल 24 जुलाई को समाप्त होने जा रहा है।
 

Tags:    

Similar News