अपनापन होना बेहद जरूरी, अब नहीं होगी फोन टैपिंग: भूपेश

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज यहां साइंस कॉलेज ऑडिटोरियम में भूतपूर्व छात्र मिलन समारोह में कहा कि राज्य में अब कोई फोन टेपिंग नहीं होगी;

Update: 2019-02-17 15:35 GMT

रायपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज यहां साइंस कॉलेज ऑडिटोरियम में भूतपूर्व छात्र मिलन समारोह में कहा कि राज्य में अब कोई फोन टेपिंग नहीं होगी।

मुख्यमंत्री के साथ इस कार्यक्रम में राज्य के पूर्व मुख्य सचिव विवेक ढांग भी मौजूद थे।
बघेल ने कहा, "प्रजातंत्र में अपनापन होना बेहद जरूरी है। लोगों को यह लगना चाहिए कि सरकार उनकी है।

पिछली सरकार में वे फोन पर बात करने से डरते थे। व्हाट्स एप कॉल किया करते थे, लेकिन अब मैं यकीन दिलाता हूं कि फोन टेपिंग नहीं होगी।"

उन्होंने कहा, "पिछली सरकार के समय अधिकारियों के साथ मिलकर डराया धमकाया गया, भय का वातावरण छत्तीसगढ़ के लिए ठीक नहीं है। भाजपा को इस पहल का समर्थन करना चाहिए। ननकीराम कंवर ने खुलकर समर्थन किया है, उनको धन्यवाद देता हूं।"

Full View

Tags:    

Similar News