पॉलिथीन को लेकर प्रशासन सख्त
यूपी के जिले में यदि अब कोई पॉलिथीन का इस्तेमाल करता पाया जाता है तो उसे भारी भरकम जुर्माना देना पड़ सकता है;
नोएडा। यूपी के जिले में यदि अब कोई पॉलिथीन का इस्तेमाल करता पाया जाता है तो उसे भारी भरकम जुर्माना देना पड़ सकता है। दरअसल, पर्यावरण को स्वच्छ बनाने व प्रदूषण पर नियंत्रण करने के लिए गौतबुद्ध नगर के जिलाधिकारी ने सख्त निर्देश जारी करते हुए कहा है कि जिले में पूर्ण रूप से पॉलिथीन के इस्तेमाल पर रोक लगाई जाए।
इसके लिए अभियान चलाकर पहले लोगों को जागरुक किया जाए व इसके बाद जुर्माना लगाने की कार्रवाई कर पॉलिथीन के इस्तेमाल पर पूर्ण रूप से रोक लगाई जाए। जिलाधिकारी बीएन सिंह ने परिवहन विभाग के अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि पूरे जिले में यातायात नियमों का सख्त के साथ पालन सुनिश्चित कराने के उद्देश्य से अभियान चलाया जाए व जो वाहन चालक यातायात नियमों का उल्लंघन करते हुए पाए जाएं उनके खिलाफ चालान से लेकर लाइसेंस रद्द करने की कार्रवाई की जाए।
जिले में अवैध रूप से ई-रिक्शा की बिक्री पर कार्रवाई की जाए। जिलाधिकारी ने खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन के अधिकारियों को इस दौरान निर्देश दिए कि उनके द्वारा अभियान चलाकर खाद्य सामग्रियों में गुणवत्ता को बनाए रखने के लिए निरंतर कार्रवाई की जाए।
वर्तमान में जिले में संचालित होटल आदि की किचन की विशेष जांच की जाए ताकि लोगों को स्वच्छ खाना मिल सके। साथ ही जो व्यापारी मिलावटी खाद्य सामग्री बिक्री करते पाए जाएं उनके विरुद्ध तत्काल प्रभाव से सख्त कार्रवाई की जाए।
इस दौरान जिलाधिकारी ने नोएडा में अतिक्रमण होने के कारण हो रही दिक्कत पर भी चर्चा करते हुए कहा कि नोएडा प्राधिकरण के अधिकारी, पुलिस विभाग के अधिकारी तथा परिवहन विभाग आदि संबंधित अधिकारियों के द्वारा संयुक्त कार्य योजना बनाकर अवैध अतिक्रमण हटाया जाए, ताकि शहर का यातायात और अधिक सुगम बन सके।
वहीं जिन लोगों ने सरकारी जमीन पर कब्जा किया हुआ है उनकी भी एक सूची तैयार की जाए ताकि उनके खिलाफ कार्रवाई की जा सके।