यातायात व्यवस्था पर प्रशासन का ध्यान नहीं

राजहरा नगरीय क्षेत्र में आवागमन की व्यवस्था में जरा भी सुधार नहीं हो रहा है;

Update: 2018-01-07 15:26 GMT

 दल्लीराजहरा। राजहरा नगरीय क्षेत्र में आवागमन की व्यवस्था में जरा भी सुधार नहीं हो रहा है। आवागमन/यातायात पूरी भगवान भरोसे चल रही है। प्रशासन की ओर से यातायात दुरुस्तीकरण के कोई उपाय नहीं करने से नगर के लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

नगर के मध्य से गुजरने वाली मुख्य सड़क में यातायात का भारी दबाव बना रहता है यहां बताना आवश्यक है कि यह सड़क नगर के व्यवसायिक क्षेत्र से होकर गुजरती है जिससे लोगों की आवाजाही बराबर बनी रहती है। प्रशासन की भारी उदासीनता के चलते वाहनों की गति में नियंत्रण नहीं हंै प्रमुख चौकों में टै्रफिक पुलिस की व्यवस्था हटा ली गई है। न्यू मार्केट गुप्ता चौक से सीसीटीवी कैमरा लगवाने के बाद स्थानीय पुलिस इस भ्रम में है कि इससे यातायात व्यवस्था सुधर जाएगी पर एैसा होता नहीं दिख रहा है।

नगर के बीच से निकली प्रमुख सड़क में बढ़ते यातायात को देखते हुए नागरिकों की ओर से लगातार मांग की जा रही है कि यहां एक बायपास सड़क का निर्माण शीघ्र किया जाए पर प्रशासन व जन प्रतिनिधियों की कान में जूं तक नहीं रेंग रही है। ज्ञात रहे कि यह मार्ग बस्तर तथा रायपुर दुर्ग, राजनांदगांव, धमतरी शहर को जोड़ने वाला मार्ग है इस वजह से छोटे बड़े सभी प्रकार के वाहनों का आना जाना लगातार बना रहता है।

अव्यवस्थित यातायात की वजह से दुर्घटना की संभावना भी बनी रहती है हालांकि इस मार्ग में कई छुटपुट दुर्घटनाएं घटित हो चुकी है। इन सब बातों के चलते विभिन्न संगठनों ने खास कर राजहरा व्यापारी संघ व अनाज किराना व्यापारी संघ ने प्रशासन से मांग किया था कि राजहरा में बायपास मार्ग का निर्माण कराया जाए।

क्षेत्रिय विधायक एवं सांसद को भी ज्ञापन देकर बायपास सड़क की मांग की गई थी पर इस मामले में कुछ होता नहीं दिख रहा है। शायद प्रशासन को यहां किसी बड़ी दुर्घटना का इंतजार है। लोगबाग प्रशासन को ज्ञापन दे-दे कर बायपास सड़क की मांग कर रहे हैं पर यह लग रहा है कि ना नौ मन तेल होगा और ना राधा नाचेगी। एैसा माना जा रहा है कि जब तक कोई आंदोलन खड़ा नहीं होगा बायपास सड़क निर्माण कार्य शुरू नहीं हो पाएगा।

Full View

Tags:    

Similar News