जहरीली शराब मौत मामले के बाद प्रशासन सतर्क
खोड़ा मे हुई विगत दिनों पहले जहरीली शराब पीने से मौत के बाद पुलिस और प्रशासन कुंभकर्ण की नींद से जाग गया लगता है और पुलिस की नींद टूटने से अवैध शराब, गांजा और अन्य कार्यों में लिप्त लोगों के खिलाफ;
गाजियाबाद। खोड़ा मे हुई विगत दिनों पहले जहरीली शराब पीने से मौत के बाद पुलिस और प्रशासन कुंभकर्ण की नींद से जाग गया लगता है और पुलिस की नींद टूटने से अवैध शराब, गांजा और अन्य कार्यों में लिप्त लोगों के खिलाफ पुलिस की धरपकड़ से तस्करों को खोड़ा छोड़ने को मजबूर कर दिया और जो अब भी अवैध गैर राज्य की शराब की तस्करी करने और बेचने का प्रयास कर रहे हैं उन लोगो की पुलिस द्वारा रोज गिरफ्तारी से खोड़ा में हड़कम्प मचा हुआ है जिससे वो खोड़ा को छोड़ने को मजबूर होते दिख रहे है।
हाल ही में कुछ नामजद लोगो को शराब तस्करी में पुलिस गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है और जो फरार चल रहे है उनकी धरपकड़ जारी है इसी क्रम में मंगलवार को खोड़ा में एसएसपी, एस पी सिटी के नेतृव में खोड़ा पुलिस के थाना प्रभारी ओपी सिंह द्वारा शराब तस्करों के विरुद्ध अभियान चलाया जा रहा है जिसमें उनको मुखबिर से मिली जानकारी के द्वारा पुलिस ने अवैध शराब के ठेकों पर छापेमारी की।
एसपी सिटी आकाश तोमर ने बताया कि मंगलवार सुबह मुखबिर द्वारा बताई गई जगह पर जांच के दौरान शराब की तस्करी करने वाले शातिर अपराधियों की घेराबंदी की। पुलिस के आने की भनक लगते ही अभियुक्त जीतेंद्र अपने 7 साथियों के साथ एक स्कॉर्पियो कार और बुलेट मोटर साइकिल छोड़ कर फरार हो गया। पुलिस ने जब स्कार्पियो गाड़ी की नम्बर प्लेट की जांच की तो पता चला कि वह नंबर प्लेट गलत है और गाड़ी पर जिला उपाध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा का स्टीकर व भाजपा का झंडा लगा हुआ है। पुलिस ने बताया कि इस सन्दर्भ में वो अलग से जांच करेंगे।
अवैध शराब व तस्करी मे प्रयुक्त वाहन बरामद
पुलिस ने छापेमारी की जगह से 8 पेटी अवैध शराब, 2 पेटी व 5 लीटर अपमिश्रित शराब, 5 किलोग्राम यूरिया तथा शराब तस्करी में प्रयोग की जा रही एक स्कॉर्पियो गाड़ी तथा एक बुलेट मोटर साइकिल बरामद की है।
पकड़े गए अभियुक्तों के नाम जितेन्द्र पुत्र कबूल यादव, रवि पुत्र अचपल यादव, अवधेश पुत्र मदनपाल, रवि खारी पत्र कैलाश, बंटी चौहान पुत्र बलबीर चौहान, दिलीप राणा पुत्र किशोरीलाल, रणजीत मंडल पुत्र देवनारायण मंडल और बंटी कालिया पुत्र द्वारिका प्रसाद हैं। पकड़े गए अभियुक्तों के खिलाफ वारंट प्राप्त कर कार्यवाही प्रारंभ कर दी गई है। साथ ही इन पर थाना पुलिस द्वारा पुरस्कार घोषित करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।
पुलिस ने दो शराब तस्कर गिरफ्तार,15 पेटी शराब बरामद
नए एसएसपी की सख्ती से जनपद में चल रहे अवैध शराब कारोबार, गांजा तस्करी करने वालो के खिलाफ सख्ती के चलते इन माफियो में हड़कंप मचा हुआ है जिसके चलते रोज इन माफियों की धरपकड़ हो रही हैं ऐसा ही मंगलवार को पुलिस के अलग-अलग थाना क्षेत्र से पुलिस को शराब तस्करो को पकड़ने में कामयाबी हासिल की जिसमें आज मंगलवार को घण्टाघर कोतवाली ने दो शराब तस्करो को दबोचा जोकि अवैध नाजायज शराब की तस्करी एक टेम्पो में कर ले जा रहे थे कि इसी दौरान थाना कोतवाली पुलिस ने जांच अभियान के दौरान दो तस्करों को बजरिया कट के पास से गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों के पास से 15 पेटी अरुणाचल मार्का शराब और 1 टैम्पू बरामद किए।
पुलिस के मुताबिक आरोपी शातिर किस्म के तस्कर है, इनपर पहले भी कई मामले दर्ज है। आरोपी राजपाल निवासी सरायनगर और करोड़ी निवासी गाज़ियाबाद को जेल भेज दिया गया।