डिप्टी रजिस्ट्रार की देख रेख में होगा आदित्य अर्बन कासा एओए का चुनाव
बीते दिन सेक्टर 78 स्थित आदित्य अर्बन कासा सोसाइटी का चुनाव अब डिप्टी रजिस्ट्रार की देख रेख में होगा;
By : देशबन्धु
Update: 2022-11-13 22:28 GMT
नोएडा। बीते दिन सेक्टर 78 स्थित आदित्य अर्बन कासा सोसाइटी का चुनाव अब डिप्टी रजिस्ट्रार की देख रेख में होगा। इसकी तैयारी शुरू कर दी गई है।
एओए अध्यक्ष गुड्डू सिन्हा ने बताया कि प्रदर्शन निराधार था, मुठ्ठी भर लोग जो हर बार चुनाव में खड़े होते हैं और मुंह की खाते हैं।
एओए अध्यक्ष गुड्डू सिन्हा ने बताया कि प्रदर्शन निराधार था, मुठ्ठी भर लोग जो हर बार चुनाव में खड़े होते हैं और मुंह की खाते हैं।
उन्होंने ही हमें बदनाम करने की कोशिश की है, लेकिन हकीकत क्या है यह चुनाव में सबके सामने होगा। हम पारदर्शिता पूर्ण चुनाव कराना चाहते थे।
13 नवम्बर को चुनाव होना था लेकिन इलेक्शन कमेटी के सदस्यों मे मतभेद की जगह मनभेद पैदा हो गया था और वे अपने पदों से इस्तीफा देने लगे थे। इसके बाद सचिव कुंदन कुमार ने डिप्टी रजिस्ट्रार से मिलकर सोसाइटी की हकीकत से वाकिफ कराया और पारदर्शिता पूर्ण चुनाव कराने की मांग की। जिसके बाद रजिस्ट्रार ने अपनी देख-रेख में सोसाइटी में चुनाव करने की हामी भर दी है।
अध्यक्ष गुड्डू सिन्हा ने कहा कि विपक्षी लोगों द्वारा हमसे जुड़े हुए लोगों को धमकियां दी जा रही हैं। जिसकी शिकायत हम पुलिस कमिश्नर से करेंगे और चुनाव तक सोसाइटी में लॉ एंड आर्डर को बनाए रखने की मांग करेंगे।