किसानों की मांग और आवश्यकता के अनुसार पर्याप्त खाद का भंडारण 

राजिम सहकारी सोसायटी के अध्यक्ष चंद्रशेखर साहू ने जानकारी देते हुए बताया कि सोसायटी के 500 मीट्रिक टन के नए गोदाम का भंडारण में उपयोग लाने पर सोसायटी की भंडारण क्षमता में पर्याप्त वृद्धि हुई है;

Update: 2019-06-28 17:07 GMT

राजिम । राजिम सहकारी सोसायटी के अध्यक्ष चंद्रशेखर साहू ने जानकारी देते हुए बताया कि सोसायटी के 500 मीट्रिक टन के नए गोदाम का भंडारण में उपयोग लाने पर सोसायटी की भंडारण क्षमता में पर्याप्त वृद्धि हुई है। किसानों की मांग और आवश्यकता के अनुसार पर्याप्त खाद का भंडारण किया जा चुका है। वर्तमान स्थिति में सोसायटी के पास कुल 188 टन यूरिया, और 174 टन डीएपी सुरक्षित है।

किसानों के द्वारा 49 टन यूरिया और 53 टन डीएपी का उठाव किया गया है।  साहू ने बताया कि सोसाइटी का प्रयास है कि खरीफ सीजन में किसानों को खाद का अभाव नहीं होने पाए। सोसायटी के द्वारा बीज निगम कृषि विभाग से उन्नत बीच मंगाया गया है, जिसमें कुल सरना 545.40 क्विंटल, महामाया 12.30 क्विंटल, स्वर्णा सब वन 40.20 क्विंटल, राजेश्वरी 32.10 क्विंटल, बीपीटी 5204 80.10 क्विंटल, कर्मा मासुरी 15 क्विंटल, एचएमटी 30 क्विंटल, कूल 755.10 क्विंटल का भंडारण किया गया है। जिसमें से कुल 667. 80 क्विंटल धान बीज का उठाव किसानों के द्वारा किया जा चुका है।

सरना धान का पूर्ण उठाव होने के बाद सोसायटी के द्वारा कृषि विभाग को पुन: भंडारण हेतु निवेदन किया गया है। कृषि विभाग ने दो दिन के भीतर सरना धान भेजने का आश्वासन दिया है। उल्लेखनीय है कि सोसायटी के द्वारा खरीफ सीजन में सहकारी बैंक राजिम के अंतर्गत रक्शा, बासीन तथा राजीम सोसायटी के द्वारा आज दिनांक की स्थिति में 4 करोड़ 48 लाख 66 हजार का कृषि ऋण कुल 1411 किसानों को वितरण हो चुका है, जो कि गत वर्ष की तुलना में 48 लाख अधिक है। इस प्रकार राजिम क्षेत्र में किसानों को खेती किसानी के लिए मांग और पात्रता के अनुसार केसीसी ऋण का वितरण तीव्र गति से जारी है। सोसायटी अध्यक्ष श्री साहू ने बताया कि किसानों की सुविधा के लिए राजिम में 500 मेट्रिक टन खाद गोदाम का निर्माण हो जाने से पर्याप्त मात्र में भंडारण होने से किसानों को बाद में भी खाद की कमी नहीं होगी।

Full View

Tags:    

Similar News