एडिलेड वनडे : भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से दी मात

 आस्ट्रेलिया ने आज यहां एडिलेड ओवल मैदान पर खेले जा रहे दूसरे वनडे मैच में भारत के सामने 299 रनों का लक्ष्य रखा;

Update: 2019-01-15 20:42 GMT

एडिलेड । आस्ट्रेलिया ने आज यहां एडिलेड ओवल मैदान पर खेले जा रहे दूसरे वनडे मैच में भारत के सामने 299 रनों का लक्ष्य रखा है। 

299 रन की चुनौती का पीछा करते हुए भारत ने 49वें ओवर तक चार विकेट के नुकसान पर 293 रन बना लिए हैं। 49वें ओवर में भारत ने 09 रन बनाए। आखिरी ओवर में भारत को जीत के लिए 07 रन चाहिए। धौनी और कार्तिक के बीच 32 गेंदों में 50 रन की साझेदारी भी हो गई है।

धौनी और कार्तिक के बीच 26 गेंदों में 41 रन की साझेदारी हो गई है। धौनी ने इससे पहले कोहली के साथ भी 70 से ज़्यादा रन की साझेदारी की थी। भारत को जीत के लिए 12 गेंदों में 16 रन और बनाने हैं।

दिनेश कार्तिक क्रीज पर आ चुके हैं। अब धौनी का साथ कार्तिक निभाएंगे। 

 विराट कोहली 104 रन बनाकर आउट हो गए। उन्होंने 112 गेंदों का सामना किया। रिचर्डसन की गेंद पर उनका कैच मैक्सवेल ने लपका। 

अंबाती रायडू बेहद खराब शॉट खेलकर आउट हुए। मैक्सवेल की गेंद पर वो अपना कैच स्टॉयनिश को थमा बैठे। उन्होंने 24 रन बनाए। 

टीम इंडिया का स्कोर 31 ओवर में तीन विकेट पर 164 रन ।

टीम इंडिया का स्कोर 17 ओवर में एक विकेट पर 97 रन। भारत को जीत के लिए फिलहाल 200 रन की जरूरत है। 

कप्तान विराट और रोहित संभलकर भारतीय पारी को आगे बढ़ा रहे हैं। भारत ने 16 ओवर में एक विकेट के नुकसान पर 87 रन बना लिए हैं। भारत को जीत के लिए अभी 211 रन बनाने हैं और नौ विकेट शेष हैं।

भारत ने 15 ओवर में एक विकेट पर 82 रन बना लिए हैं। विराट 16 जबकि रोहित 29 रन बनाकर नाबाद हैंं।

आस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवरों में नौ विकेट खोकर 298 रन बनाए। 

विराट कोहली क्रीज पर आ चुके हैं। इस वक्त क्रीज पर विराट के साथ रोहित शर्मा मौजूद हैं।

उसके लिए शॉन मार्श ने बेहतरीन शतक जमाया। मार्श ने इस मैच में 123 गेंदों पर 131 रनों का पारी खेली जिसमें 11 चौके और तीन छक्के शामिल रहे। उनके अलावा ग्लैन मैक्सवेल ने 48 रन बनाए। मैक्सवेल ने 37 गेंदों का सामना किया और पांच चौकों के अलावा एक छक्का मारा। मार्कस स्टोइनिस ने भी अहम 29 रनों का योगदान दिया।

भारत के लिए भुवनेश्वर ने चार विकेट लिए। मोहम्मद शमी को तीन विकेट मिले। रवींद्र जडेजा ने एक विकेट लिया। 

Full View

Tags:    

Similar News