छत्तीसगढ़ के बस्तर में मतदान के लिए अतिरिक्त सुरक्षा की मांग

छत्तीसगढ के बस्तर संभाग के कांकेर जिले में पहले चरण में 12 नवंबर को होने वाले मतदान के लिए प्रशासन ने अतिरिक्त सुरक्षा बलों की मांग की है;

Update: 2018-10-15 12:20 GMT

कांकेर।  छत्तीसगढ के बस्तर संभाग के कांकेर जिले में पहले चरण में 12 नवंबर को होने वाले मतदान के लिए प्रशासन ने अतिरिक्त सुरक्षा बलों की मांग की है।

जिले की तीन विधानसभा सीटों में पहले चरण में ही मतदान होने हैं। इसमें से दो नक्सल प्रभावित हैं।

सूत्रों के मुताबिक जिले में वर्तमान में केवल बीएसएफ और एसएसबी की 10 बटालियन तैनात हैं। इस बटालियन के जवान पूरी अक्रामकता के साथ जंगलों में घुस चुके हैं ताकि चुनाव के पहले नक्सलियों को उनकी मांद में धकेला जा सके और शांतिपूर्वक तरीके से चुनाव संपन्न कराया जा सके, लेकिन इस बीच भी सुरक्षा बलों की कमी बड़ी समस्या बनी हुई है।

इसके चलते रायपुर में सुरक्षा को लेकर हुई बैठक में पुलिस अधीक्षक केएल ध्रुव ने 90 और बटालियन की मांग की है। 

जिले में पिछले चुनाव के दौरान भी नक्सलियों ने मतदान दल पर हमले की कोशिश की थी, जिसे जवानों ने नाकाम कर दिया था। कानागांव में मतदान दल पर नक्सलियों ने फायरिंग की थी जबकि धुर नक्सल प्रभावित विकासपल्ली में आईईडी ब्लास्ट किया था। 

जिले की तीनों सीटों में कुल 688 मतदान केंद्र हैं, जिसमें 400 से अधिक संवेदनशील हैं। अंतागढ़ विधानसभा के अंतर्गत सबसे अधिक नक्सल प्रभावित इलाके आते हैं और इस विधानसभा का इलाका महाराष्ट्र की सीमा से भी लगता है, जहां भी काफी नक्सल गतिविधि हैं।

Full View

Tags:    

Similar News