केंद्रीय संस्थानों को एम्फोटेरिसिन-बीकी अतिरिक्त 106300 शीशियां आवंटित
केंद्रीय रसायन और उर्वरक मंत्री गौड़ा ने बताया है कि लिपोसोमल एम्फोटेरिसिन-बी की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिएआज सभी राज्यों और केंद्रीय संस्थानों में इस दवा की अतिरिक्त 106300 शीशियां आवंटित की गई;
By : एजेंसी
Update: 2021-06-15 01:47 GMT
नई दिल्ली। केंद्रीय रसायन और उर्वरक मंत्री डीवी सदानंद गौड़ा ने बताया है कि लिपोसोमल एम्फोटेरिसिन-बी की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिएआज सभी राज्यों और केंद्रीय संस्थानों में इस दवा की अतिरिक्त 106300 शीशियां आवंटित की गई हैं। केंद्रीय मंत्री ने आगे कहा कि आज सभी राज्यों और केंद्रीय संस्थानों को परंपरागत एम्फोटेरिसिन-बी की कुल 53,000 शीशियां भी आवंटित की गई हैं। मरीजों के लिए सुचारू आपूर्ति और उचित समय पर इलाज को सुनिश्चित करने के लिए परंपरागत एम्फोटेरिसिन-बीका आवंटन किया जा रहा है।