घर से मिला अभिनेत्री कृतिका चौधरी का शव

मुंबई में अभिनेत्री कृतिका चौधरी अपने घर में संदिग्ध हालात में मृत पाई गईं;

Update: 2017-06-13 14:56 GMT

मुंबई।   मुंबई में अभिनेत्री कृतिका चौधरी अपने घर में संदिग्ध हालात में मृत पाई गईं। बताया जा रहा है कि कृतिका के पडोसियों ने दिन में मकान से बदबू आने पर पुलिस को सूचित किया। कृतिका भैरवनाथ सोसायटी के कमरा नंबर 503 में रह रही थी।

 सूचना मिलते ही पुलिस के टीम मौके पर पहुंची. दरवाजा खोलने पर कृतिका की लाश बेड पर मिली। पुलिस का कहना है कि कृतिका की लाश में सड़न पैदा हो चुकी थी। उसमें से बदबू आ रही थी। इसके बाद फोरेसिंक टीम को बुलाया गया। फोरेसिंक टीम ने वहां मौजूद हर फिंगर प्रिंट्स को खंगाला।

 बताया जा रहा है कि कृतिका के माथे पर चोट के निशान है. फिलहाल शव को कब्जे में लेकर पोस्टलमार्टम के‍ लिए भेज दिया गया है. माथे पर चोट के अलावा उनके बॉडी पर और कोई चोट के निशान है या नहीं इसका खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आने के बाद ही पता चल पायेगा। वहीं पुलिस कृतिका के नजदीकी दोस्तों से पूछताछ कर रही हैं।

आपको बतादें कि कृतिका उत्तराखंड के हरिद्वार की रहने वाली थीं। कृतिका साल 2013 में आई कंगना रनौतं की फिल्म 'रज्जो' में काम कर चुकी हैं. कृतिक चौधरी ने अभिनय की शुरुआत साल 2011 में एकता कपूर के प्रोडक्शन हाउस बालाजी के टीवी सीरियल 'परिचय: नई जिंदगी के सपनों का' से की थी. इसके अलावा वे फिल्मस 'मुंबई कैन डांस साला' में भी काम कर चुकी हैं।

Tags:    

Similar News