शादी के बंधन में बंधी ऐक्ट्रेस और टीएमसी सांसद नुसरत जहां

अभिनेत्री से राजनीति में उतरकर सांसद बनी टालीवुड अदाकारा नुसरत जहां ने कोलकाता के मशहूर कपड़ा कारोबारी निखिल जैन से विवाह रचा लिया;

Update: 2019-06-20 12:33 GMT

नयी दिल्ली। अभिनेत्री से राजनीति में उतरकर सांसद बनी टालीवुड अदाकारा नुसरत जहां ने कोलकाता के मशहूर कपड़ा कारोबारी निखिल जैन से विवाह रचा लिया ।

सत्रहवीं लोकसभा के लिए हुए चुनाव में नुसरत पश्चिम बंगाल के बशीरहाट से पहली बार सांसद चुनी गई हैं। नवविवाहित जोड़े ने अपनी शादी की तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की हैं। विवाह में नुसरत की नजदीकी मित्र और तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) सांसद मिमि चक्रवर्ती भी शामिल थीं।


नुसरत ने अपने विवाह से जुड़ी कई फोटो इंस्टाग्राम पर शेयर की है। लाल रंग के लहंगे में वह बेहद सुंदर नजर आ रही हैं जबकि उनके पति ने आफ व्हाइट रंग की शेरवानी पहनी हुई है। शादी के लिए नुसरत और निखिल का परिवार तुर्की के लिए रवाना हुआ था ओर 17 जून को इंस्तानबुल में विवाह पूर्व समारोह आयोजित हुए थे।

 

Towards a happily ever after with Nikhil Jain ❤️ pic.twitter.com/yqo8xHqohj

— Nusrat (@nusratchirps) June 19, 2019

मीडिया में आई रिपोर्टों के अनुसार नुसरत की शादी नजदीकी मित्रों और रिश्तेदारों की उपस्थिति में तुर्की के बोडरम में हुई हैं। शादी हिंदू रीति रिवाज से हुई। 

नुसरत ने वर्ष 2010 में सौंदर्य प्रतियोगिता जीत कर अपने माडलिंग जीवन की शुरुआत की थी और इस बार के आम चुनाव में बशीरहाट से टीएमसी की सांसद चुनी गई हैं।

Full View

 

Tags:    

Similar News