अभिनेता रजनीकांत हवाई अड्डे पर फंसे
मैसूर जाने वाली ट्रूजेट एयरलाइंस की उड़ान में आज तकनीकी खराबी आने पर अभिनेता रजनीकांत सहित 67 यात्री हवाई अड्डे पर ही फंसे रहे;
By : एजेंसी
Update: 2020-01-27 16:01 GMT
चेन्नई । मैसूर जाने वाली ट्रूजेट एयरलाइंस की उड़ान में आज तकनीकी खराबी आने पर अभिनेता रजनीकांत सहित 67 यात्री हवाई अड्डे पर ही फंसे रहे।
हवाई अड्डा सूत्रों ने कहा कि विमान का उड़ान भरने का समय सुबह सात बजकर 10 मिनट था और उसी समय विमान के पायलट को तकनीकी खराबी का पता चला
तकनीकी खामी को दूर किए जाने के बाद रजनीकांत सहित सभी यात्री एक घंटे की देरी से मैसूर के लिए रवाना हुए।